देहरादून: सिद्धपीठ के पूजनीय महन्त श्री रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने बताया कि मन्दिर का 219 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से बनाया जा रहा है महन्त ने बताया कि आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को माता का भव्य जागरण व नवमी को माता का विशाल भण्डारा आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेशों से मां के भक्त मन्दिर के मेले में आते हैं और मां से आर्शीवाद प्राप्त करते है। इस वर्ष मां का वार्षिकोत्सव 3 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस अवसर पर मां डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के मुख्य सेवादार दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि माता का भव्य जागरण 7 जलाई दिन वीरवार की रात्रि को होगा, माता की भव्य जोत रात्रि 9 बजे प्रज्वलित की जायेगी और माता का विशाल भण्डारा 8 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में मां का वार्षिकोत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया गया था। परन्तु इस वर्ष मां के मन्दिर को फूलों, फलों व बिजली की सजावट से भव्य रूप से सजाया जायेगा, जो कि सजावट का केन्द्र रहेगा। उन्होंने मन्दिर के सभी सेवादारों को
वार्षिकोत्सव में मन्दिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था व पुलिस प्रशासन के साथ यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कन्हैया मित्तल एण्ड पार्टी (चण्डीगढ़), दीपक शर्मा एण्ड पार्टी (दिल्ली), कमलकिशोर एण्ड पार्टी (चण्डीगढ़), मोहन जोशी एण्ड पार्टी, मनोज सरगम एण्ड पार्टी , प्रदीप मसताना एण्ड पार्टी मां का गुणगान करेगी।