लोक निर्माण विभाग में देवी आस्था के आधार पर निर्णय का मामला, स्पष्टीकरण तलब
देहरादून, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक आदेश को लेकर विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पत्र के अनुसार, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन में अपर सहायक अभियंता की सेवा पुष्टि के लिए देवी आस्था के आधार पर प्रमाण मांगे जाने का उल्लेख किया गया है।
इस संबंध में विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता श्री आयुष कुमार से तीन कार्यदिवस के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि समयसीमा में जवाब प्राप्त नहीं होता है तो उत्तरदायी अधिकारी के विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली–2002 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इस प्रकरण को लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया की पारदर्शिता और नियमों के पालन को लेकर विचार किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता द्वारा जारी पत्र की प्रतिलिपि विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई है।