विधायक उमेश कुमार ने सबसे पहले हर की पौड़ी के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की। इसके बाद लक्सर और खानपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों पर भी पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों को सम्मान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हर साल करीब 5 करोड़ कांवड़िये उत्तराखंड पहुंचते हैं, जिनमें कुछ उपद्रवी तत्व भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनकी वजह से करोड़ों सनातन आस्थावान भक्तों पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा, लेकिन आस्था को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।”
उमेश कुमार ने यह भी कहा कि वे हर वर्ष अपनी आस्था से जुड़े आयोजनों में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करते हैं और यह परंपरा वे आगे भी जारी रखेंगे। वे केवल सनातन नहीं, बल्कि सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर वर्ग के धार्मिक आयोजनों में भागीदारी निभाते हैं।
कांवड़ियों की संख्या में भारी इजाफा
इस बार कांवड़ यात्रा में भक्तों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुरुआती दिनों में जहां रोजाना 5 लाख शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते थे, अब यह आंकड़ा 35 से 40 लाख प्रतिदिन तक पहुंच गया है। अब तक करीब 1 करोड़ 57 लाख कांवड़िये हरिद्वार की पावन धरती पर पहुंच चुके हैं।
डाक कांवड़ की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। इस विशाल भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर के बाहरी इलाकों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था की है। साथ ही सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।