नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नशे के कारोबार की शिकायतें
पिछले कुछ समय से नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र और आस-पास इलाकों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने नेहरू थाना के एसएसआई विकाश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और नशा तस्करों की धड़पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने की मांग की।
युवाओं का भविष्य हो रहा अंधकारमय
महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि –
“शहर में नशे का कारोबार अत्याधिक बढ़ रहा है। जैसे दीमक लकड़ी को खोखला करती है, उसी तरह नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। इससे न केवल समाज में अपराध बढ़ रहा है बल्कि युवाओं का भविष्य भी अंधकारमय होता जा रहा है।”
उन्होंने मांग की कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाया जा सके।
अभियान में रहे ये पदाधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर युवासेना के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
सुमित चौधरी, नवलेश शाह, प्रीतम शाह, मनोज रावत, राजीव कुमार, सोहित, दीपक, मनोज कुमार, आशीष बिष्ट, रोहित पाल, उमेश पाल और सचिन पाल शामिल रहे।