क्या है पूरा मामला?
21 सितंबर को आयोग ने स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा शुरू होने के करीब 35 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे पूरे आयोग में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि हरिद्वार जिले के लक्सर स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट से प्रश्न पत्र आउट हुआ था।
मामले में सामने आया कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद खालिद मलिक ने प्रश्न पत्र अपनी बहन साबिया को भेजा। साबिया ने इसे राजकीय महाविद्यालय अगरौड़ा (टिहरी) की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को फॉरवर्ड किया और आंसर मांगे। सुमन ने हल लिखकर वापस भेजे, जबकि अंदर खालिद परीक्षा दे रहा था।
गिरफ्तारी और सस्पेंशन
-
पुलिस ने मास्टरमाइंड खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-
खालिद की एक और बहन हिना को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, परीक्षा केंद्र पर तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित किया गया।
-
आरोपी से जुड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
SIT की जांच और निगरानी
राज्य सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस वर्मा की निगरानी में SIT का गठन किया है। इसकी कमान एसपी देहात जया बलूनी को सौंपी गई है। SIT पूरे प्रदेश में जांच करेगी।
आज आयोग दफ्तर पहुंचे अधिकारियों ने परीक्षा से जुड़े दस्तावेज, सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। साथ ही परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा संभालने वाली एजेंसी के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई।
SIT से ऐसे कर सकते हैं संपर्क
अगर किसी अभ्यर्थी, छात्र-छात्रा या व्यक्ति के पास इस प्रकरण से जुड़ी कोई जानकारी या साक्ष्य है तो वे SIT से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
-
ईमेल: [email protected]
-
व्हाट्सएप नंबर: 9027083022
SIT ने साइबर कमांडो की मदद मांगी
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि जांच में साइबर कमांडो की भी मदद ली जाएगी। आरोपियों के मोबाइल डाटा खंगाले जाएंगे और वह मोबाइल फोन भी तलाशा जा रहा है, जिससे खालिद ने पेपर की फोटो खींचकर भेजी थी। इसके मिलने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।