देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आगामी 14 से 22 जनवरी 2024 तक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का संकल्प जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से मंदिरों, घाटों, प्रतिष्ठानों, शहरों में स्वच्छता अभियान का आयोजन करने का निर्देश दिया, जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों, और आम जन सहभागिता के साथ दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण आदि शामिल हों। 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों में प्रसाद वितरण किया जाएगा, जन सहभागिता से गरीबों तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनपदों में 14 से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो, जिसमें नवाचार हो और सबसे अच्छा कार्यक्रम करने वाले जनपद को सम्मानित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, सचिव एवं कमिश्नर गढवाल, सचिव संस्कृति एच.सी सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, वर्चुअल माध्यम सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने विभिन्न जनपदों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।