रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
देहरादून : उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री श्वेता महारा के भू कानून को लेकर बोल बिगड़े हैं। उन्होंने भू कानून आंदोलनकारियों का अपमान करते हुए कहा है कि भू कानून-भू कानून लगा रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि अब मुझे भू-कानून को लेकर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने भू-कानून की मांग कर रहे आंदोलनकारी के लिए इतना तक कह दिया कि इन लोगों के पास कुछ काम नहीं रह गया है तो भू-कानून की मांग कर रहे हैं। यहां तक की भू कानून और मूल निवास की रैली में जाने वाले लोगों के लिए अभद्र शब्दों का भी प्रयोग कर अपमानित किया।
यहां बता दे कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से आईटम गीतों की शुरुआत करने वाली श्वेता महारा ने कई गढवाली और कुमाऊनी सुपरहिट गीतों में प्रस्तुति दी है। इसके बाद से उत्तराखंड की जनता के द्वारा उनको भरपूर सम्मान और स्नेह दिया गया।
लेकिन अब उन्हीं उत्तराखंड के लोगों के लिए श्वेता महारा अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रही है, श्वेता महारा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसमें लोग तरह-तरह से अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं, श्वेता महारा के ऐसे बयान के बाद उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है ।
श्वेता महारा ने अपनी वीडियो के मध्यम से यह भी कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है और प्रदेश की जनता भू कानून पर हल्ला मचा रही है।
पिछले माह 24 दिसंबर दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाली भू- कानून स्वाभिमान रैली को लेकर सोशल मीडिया पर श्वेता महारा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए भू-कानून स्वाभिमान रैली के समर्थन में जुटने का आवाहन किया था, हालांकि अन्य लोक कलाकारों की तरह वह भी दून स्थित परेड ग्राउंड नहीं पहुंची थी।