अब पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी गुलदार का खौफ बढ़ रहा है मैदानी इलाकों में भी अब लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आपको बता दे कुछ समय पहले गुलदार ने देहरादून के सिंगली गांव में एक मासूम बच्चे को अपना निवाला बनाया था। रविवार को शहर के बीचों बीच कैनाल रोड स्थित बाला सुंदरी मंदिर के पास खेल रहे बच्चों पर गुलदार ने हमला कर दिया गुलदार ने स्थानीय निवासी निखिल उम्र 12 साल पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है जब बच्चे खेल रहे थे इस दौरान गुलदार ने निखिल पर हमला किया जब आसपास के लोगों ने और बच्चों ने हल्ला किया तो गुलदार निखिल को घायल अवस्था में छोड़ जंगल की तरफ भाग गया।
यह भी पढ़ें 👉 BIG BREAKING : ओबीसी वर्ग के लिए आपत्तिजनक बयान देने के बाद सुर्खियों में आए बाबा रामदेव।

इसके बाद घायल निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि निखिल बुरी तरह घायल हुआ था इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस के जरिए दून अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके सामने ही गुलदार ने निखिल पर हमला किया। दून अस्पताल के मुख्य पीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि निखिल का सीटी स्कैन कराया गया और उसकी मरहम पट्टी कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस पहुंच चुकी है। शहर के बीचो-बीच गुलदार के हमले ने लोगों को खौफ में डाल दिया है।