रुद्रप्रयाग : रविवार को रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में डिग्री कॉलेज खेल प्रांगण से रातों-रात कई हरे पेड़ों को काट दिया गया। कारण यह पेड़ मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए बाधा बन रहे थे।
दरअसल रविवार को रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ‘बेटी-ब्वारी’ कोथिग में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा की एवं अलग-अलग स्थान के लिए योजनाओं का शिलापट के द्वारा शिलान्यास किया। उनके हेलीकॉप्टर के लिए बाधा बन रहे हरे पेड़ों को रातों रात काट दिया गया।

अब विडंबना यह है कि पिछले लंबे समय से 80 गावों को जोड़ने वाली गंगानगर-पठालीधार सड़क,जो कि पिछली बरसात में बह गई थी, उसके नए वैकल्पिक मार्ग के लिए 40 पेड़ों को काटने की अनुमति प्रशासन से तो नहीं मिल रही है और सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए रातों-रात कई पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिया जाता है।
इस परिस्थिति पर मशहूर कवि अदम गोंडवी की एक कविता की दो लाइन सटीक बैठती हैं कि
“तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है मगर यह आंकड़े झूठे हैं यह दावा किताबी है।”
सवाल यह है की जब नए वैकल्पिक मार्ग के लिए 40 पेड़ों को काटने की अनुमति प्रशासन द्वारा लंबे समय से नहीं दी जा रही है तो मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बिना अनुमति मिले कॉलेज के प्रांगण के पेड़ों को कैसे काट दिया गया ।
महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं कार्यक्रम के दौरान दूरस्थ गांव से आई महिलाओं ने रुद्रप्रयाग भाजपा को जमकर कोसा। मीडिया से बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि उनको प्रांगण के चारों ओर से गेट लगाकर अंदर बंद कर दिया गया था, साथ ही उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी और उन्हें शौचालय तक नहीं जाने दिया जा रहा था। इसके बाद गुस्साई महिलाओं ने यह तक कह दिया कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे।