देहरादून : विकासनगर के ग्राम कंडोली में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन बेच दी गई। मामले का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। सब रजिस्ट्रार विकासनगर ने कोतवाली में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत विभिन्न धाराओं में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाधिकारी ने कंडोली गांव में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई हुई है।सब रजिस्ट्रार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मिलकर षडयंत्र रचा। ग्राम समाज की भूमि को निजी जमीन दर्शाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। सब रजिस्ट्रा कार्यालय को गुमराह कर करीब 0.26 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री करा ली। कार्यालय को इसकी भनक लगी तो जांच की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि ग्राम समाज की भूमि की ही रजिस्ट्री करा दी गई है।कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि सब रजिस्ट्रार अपूर्वा सिंह निवासी ईसी रोड डालनवाला की तहरीर पर ध्यान सिंह निवासी चालंग कुल्हान राजपुर, बाबू सिंह निवासी बिधौली, सुमेर चंद निवासी कांडोली, कश्मीरी लाल निवासी दुधई, बाबूलाल निवासी भद्रकाली कंडोली, मनोज कुमार निवासी पौंधा, ललित कुमार निवासी कंडोली, राजन कुमार निवासी दुधई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।