राजस्व क्षति को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
नामी ग्रामी उधोगपति सुधीर विंडलास के मामले में देहरादून जिला प्रशासन ने स्टांप चोरी को पकड़ा है, जिसमें 13 करोड़ रुपये की जमीन की रजिस्ट्री पर 34.42 लाख रुपये के स्टांप की कमी पाई गई है।
इस मामले में अधिकारियों ने 56.11 लाख रुपये के अर्थदंड और ब्याज के साथ वसूली का निर्णय लिया है। सुधीर विंडलास के मामले में भूमि की मूल्यांकन में सर्किल रेट के अनुसार गलती होने के कारण स्टांप शुल्क में कमी आई थी, जिस पर प्रशासन ने कड़ी कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें 👉संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला लापता युवती का अधजला शव।
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक, इस मामले में स्थानीय निरीक्षण के माध्यम से स्टांप शुल्क की अदायगी को लेकर और भी जांच की जा रही है ताकि स्टांप चोरी की आशंका को खत्म किया जा सके। उन्होंने संपत्ति खरीदारों से अपील की है कि उपयुक्त स्टांप शुल्क अदा किया जाए ताकि स्टांप चोरी की आशंका को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।