उत्तराखंड : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया मित्र पुलिस का कांस्टेबल।
हरिद्वार : जगतपुर चौकी में तैनात सिपाही पप्पू कश्यप को विजिलेंस ने पुलिस चौकी में शिकायतकर्ता से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता राजू निवासी जगजीतपुर हरिद्वार ने विजिलेंस कार्यालय देहरादून में शिकायती पत्र देते हुए बताया उसके व परिजनों पर 27 मई 2023 को जगजीतपुर चौकी में मुकदमा दर्ज हुआ था तथा उनकी ओर से भी थाना कनखल में क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया गया था, 25 अक्टूबर 2023 को जगजीतपुर चौकी के सिपाही पप्पू कश्यप ने फोन कर उसे व परिजनों को चौकी में बुलाया, जब वह और उसका भाई नीना उर्फ अरविंद जगजीतपुर चौकी पहुंचे तो सिपाही पप्पू कश्यप ने जेल भेजने का डर दिखाते हुए दोनों भाइयों को हवालात में बंद कर दिया और जेब से पर्स भी निकाल लिया पर्स में 5160 रुपए थे शाम 4:30 बजे दोनों भाइयों को हवालात से निकाला गया।
यह भी पढ़ें 👉 एक्सक्लूसिव : घूसखोरी में जेल जाने वाले इनाम अली को उपनिदेशक बनाने की तैयारी
सिपाही ने उनके ₹5000 रख लिए और उन्हें सिर्फ ₹160 वापस करते हुए कहा ₹5000 चौकी इंचार्ज को देकर तुम दोनों को जमानत में छुड़वाया है तथा शेष 5 मुलजिमों को थाने लेकर आने को कहा प्रति मुलजिम ₹1000 के हिसाब से जमानत के लिए ₹5000 लाने की बात कही जिससे तंग आकर राजू ने विजिलेंस में सिपाही पप्पू कश्यप की शिकायत दर्ज कराई वही शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रविवार 5 नवंबर 2023को ट्रैप टीम गठित कर भ्रष्ट सिपाही पप्पू कश्यप को पुलिस चौकी में शिकायतकर्ता से ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया तथा सिपाही पर कानूनी कार्रवाई करी जा रही है
यह भी पढ़ें 👉 एक्सक्लूसिव : उत्तराखंड में यहां शराब पीकर आया कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर
वहीं एसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी ,अधिकारी, पुलिसकर्मी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत तुरंत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 में करें विजिलेंस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगी उन्होंने प्रदेशवासियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने की अपील करी है