चमोली : जिला चमोली नारायण बगड़ से एक अजब गजब खबर सामने आ रही है जहां नारायणबगड़ स्थित जीआईसी रेंस चोपता में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसमें 45 में से सिर्फ साथ ही छात्र-छात्राएं पास हो पाए हैं।
जीआईसी रेस चोपता में हाई स्कूल में 25 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमे से प्री बोर्ड परीक्षा में 6 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 20 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की हैं जिसमें मात्र एक ही छात्र उत्तीर्ण हुआ और 19 छात्र छात्राएं फेल हो गए।
अब परीक्षा परिणाम न्यून रहने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य सहित सभी विषय के 14 शिक्षकों के फरवरी महीने का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया है।
उनका यह कहना है कि प्री बोर्ड के नतीजे ने शिक्षकों के अध्यापन के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया की पोल खोल दी है।
बताया जा रहा है कि ब्लॉक के सभी माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों की ओर से प्री बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल बीईओ के कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें सबसे दयनीय स्थिति जीआईसी रेंस चोपता की है।
यह भी पढ़ें 👉 सावधान : पुलिस और राजस्व विभाग अधिकारी विजलेंस की लिस्ट में सबसे उपर ।
प्री बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर छात्र-छात्राओं के फेल होने से यह प्रतीत होता है कि विषयाध्यापकों की ओर से छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर ध्यान नहीं दिया जाता है इससे उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा के लिए शत प्रतिशत विभागीय लक्ष्य के प्रभावित होने की आशंका बनती है __ अनिनाथ खंड शिक्षा अधिकारी।