देहरादून। प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल (PRD) स्वयंसेवकों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब पीआरडी जवानों को साल में कुल 12 दिन का आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) मानदेय सहित दिया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
चारधाम यात्रा व आयोजनों में सराहनीय सेवा के बाद सरकार का फैसला
राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में पीआरडी स्वयंसेवकों की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हर 30 दिन की ड्यूटी पर मिलेगा 1 दिन का अवकाश
रेखा आर्या ने बताया कि ऐसे स्वयंसेवक जो कम से कम 365 दिन की ड्यूटी पूरी कर चुके हों और वर्तमान में कार्ययोजित हों, उन्हें प्रत्येक 30 दिनों की ड्यूटी पर 1 दिन का मानदेय सहित आकस्मिक अवकाश मिलेगा।
सक्षम अधिकारी करेंगे अवकाश की मंजूरी
आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति संबंधित कार्यालय, संस्थान या निगम के सक्षम अधिकारी द्वारा दी जाएगी।
छह-छह माह की अवधि में 6-6 छुट्टियां
-
जनवरी से जून तक की 6 माह की अवधि में अधिकतम 6 अवकाश मान्य होंगे।
-
यदि इस अवधि के दौरान कोई अवकाश शेष रह जाता है तो उसे आगे नहीं जोड़ा जाएगा।
-
इसी तरह जुलाई से दिसंबर तक की अवधि के लिए भी 6 अवकाश मान्य रहेंगे।