घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और जिला पुलिस की मदद से घायल सुरेश कुमार (पुत्र बहादुर राम, निवासी दिल्ली) को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहीं, मोहित कुमार (पुत्र चंदन राम, निवासी तिमली, अल्मोड़ा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
SDRF टीम ने मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही, घटनास्थल पर पूरी सर्चिंग की गई ताकि किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की संभावना को पूरी तरह खंगाला जा सके।
यह हादसा क्षेत्र में सड़कों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।