मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने का निर्णय लिया है। अब इन विद्यालयों को देश के वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से जाना जाएगा।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
-
राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट (पौड़ी गढ़वाल) का नाम अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट होगा।
-
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता, देहरादून) का नाम पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ कर दिया गया है।
-
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल) को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव के नाम से जाना जाएगा।
-
राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़) का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधों सिंह जंगपांगी राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय उन वीरों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है जिन्होंने देश की आज़ादी और रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।