उत्तराखंड सख्त भू कानून आन्दोलन आज देहरादून में प्रेस क्लब मे आयोजित बैठक में पुराना लचर भू- कानून को आज जला दिया गया है ।
उत्तराखंड सिविल सोसाइटी के प्रभात कुमार व गैरसैण आंदोलन के बड़े आन्दोलनकारी प्रवीण काशी ने शिरोमणि सैनिक श्री मनोज ध्यानी जी के नेतृव में ये बड़ा कदम उठाया गया है और साथ ही साथ राज्यदोलनकारी और शहीदों की याद हेतु 9 नवम्बर को शाम 6 बजे उत्तराखंड स्थापना दिवस पर परेड़ ग्राउंड मे दीप जलने का आह्वान भी किया है।
साथी साथ 10 नवंबर से समस्त उत्तराखंड मे 700km से अधिक की यात्रा कर भू कानून और 18 सूत्रीय माँग को पँहुचाने की बात कियी गयी है।
प्रेस कान्फ्रेंस मे रविंदर प्रधान, बाबी पवार, उमा गौड़ सिसोदिया, पूजा चमोली ,कोनिका चाचना ,ईश्वर बिष्ट, लुसिन टोडरिया, मदन मोहन भण्डारी, प्रभाकर बाबुलकर,गणेश धामी,आशीष गौड़,अकिंत बिष्ट आदि मौजूद थे।