आज येलो अलर्ट, देहरादून-पौड़ी समेत चार जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार आज (बुधवार) को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
28 और 29 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन यानी 28 और 29 अगस्त को राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। वहीं, मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रशासन अलर्ट पर, नदी-नालों से दूर रहने की अपील
भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और आवश्यक सावधानी बरतें। साथ ही, यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।