देहरादून: घटना बुधवार की बताई जा रही है। आरोप है कि दोपहर में महिला वार्डन को चीफ वार्डन ने एक कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़खानी की। इसकी शिकायत उन्होंने प्रबंधन से की लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला वार्डन ने यह बात हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बता दी जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने रविवार को हंगामा शुरू कर दिया। परिसर में हंगामे के बाद हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल उन्हें अंदर भेजा।
विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार जिस वक्त महिला ने इसकी शिकायत की थी, तभी मामले में अंदरूनी कमेटी ने जांच की। इसके बाद चीफ वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया। छात्र इस बात से नाराज थे कि उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा ने बताया कि शिकायत आने के बाद ही चीफ वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया था। मामले में जांच कराई जा रही है।