रुड़की : दरअसल यह मामला रुड़की के गंग नहर क्षेत्र के गणेशपुर का है जहां पर एकता टेंट लगाने वाले के साथ ठग ने अपने आपको देश का सैनिक बताकर ₹32000 उनके अकाउंट से साफ कर लिए।
बता दें की गंगनहर क्षेत्र गणेशपुर निवासी संजय मिश्रा जो टेंट की दुकान चलाते हैं उनको एक फोन आया और सामने वाले ने अपने आप को भारतीय सेना का सैनिक बताते हुए टेंट लगवाने की बात कही। पूरी बात तय होने के बाद संजय मिश्रा से भुगतान की बात की और उनके अकाउंट में ₹2 ट्रांसफर किए गए और बकाया राशि बाद में देने की बात कही।
संजय मिश्रा जब अपना टेंट का सामान लेकर सेना छावनी के गेट पर गए तभी उनके मोबाइल पर दो बार मैसेज आया जिसमें उनके अकाउंट से ₹32000 साफ हो गए थे तभी उन्होंने उस व्यक्ति को फोन लगाया जिसने उन्हें बुलाया था। जब सामने से फोन रिसीव नहीं हुआ तो ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने सारे प्रकरण की सूचना पुलिस को दी और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।