उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी सरकार भाजपा नेताओं को दायित्व बांटने की तैयारी में है ,शासन के मंत्री परिषद (गोपन) विभाग ने सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों, व प्रभारी सचिवों से 3 दिन के भीतर मौजूदउदा दायित्व धारियों कि खाली कुर्सियों के जानकारी मांगी है
सूत्रों के अनुसार प्रदेश की सूची तैयार की है। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 से 30 नेताओं से दायित्व वितरण शुरुआत कर सकते हैं। फिर चरणबद्ध ढंग से दायित्व बोटे जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन के बीच सूची मैं शामिल किए गए नामों को लेकर कई बार मंथन भी हो चुका है। हाल ही में रायवाला में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। बताते दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले छोटे से कार्यकाल के दौरान पूरे दायित्व वितरित नहीं कर पाए थे।
सूत्रों के अनुसार इस सबको देखते हुए भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व ने पहली दायित्व वितरण सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व दायित्वधारियों, क्षेत्र विशेष में पकड़, रखने वाले ऐसे नेताओं कार्यकर्ताओं के नामों का चयन किया है। जिनका उपयोग आगामी नगर निकाय चुनावों व लोकसभा चुनावों में किया जा सके।
अपर सचिव मंत्रिपरिषद (गोपन) विभाग ओंकार सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत गठित संवैधानिक आयोगों, निगमों, परिषदों, समितियों व संस्थानों आदि में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार, सदस्य एवं अन्य पदों की जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके साथ शासन के संबंधित विभागों ने महानुभावों की नियुक्ति, नामित, पदच्युत व कार्यमुक्त किया गया हो, तो उसकी सूचना मंत्रिपरिषद विभाग को समय- समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जो उचित नहीं है। इसलिए सभी इस सूचना तीन दिनों के भीतर मंत्रिपरिषद अनुभाग उपलब्ध कराएं बीते दिसंबर में चर्चा थी कि दायित्वधारियों की घोषणा भाजपा जल्द करेगी !