देहरादून : देर रात 11:30 लक्ष्मी वाला टोल प्लाजा में टोल कर्मियों की गुंडई देखने को मिली। जहां टोल कर्मियों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा जिसके बाद वह घायल हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल ट्रक ट्रक चालक के भाई मुसाफिर जोकि आजाद नगर माजरा देहरादून के रहने वाला है। ने बताया कि उसका भाई व उसके के पिता परवेज दो ट्रकों को लेकर ऋषिकेश से देहरादून आ रहे थे जब वह रात को तकरीबन 11:30 बजे लक्ष्य वाला टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर उनका एक ट्रक तो पास हो गया किंतु दूसरे ट्रक का टोल नहीं कर पाया। कारण पूछने पर टोल कर्मियों ने तकनीकी खराबी का हवाला दिया फास्टैग में पूरे धनराशि थी।
फिर उसके बाद स्कैनर से फास्टैग ना काटने को लेकर चालक से 2 गुना पैसा मांगा जब सावेज़ ने इसका विरोध किया तो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने उसे घेर लिया और फिर सबने पीटना शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से सावेज का सर फोड़ दिया जिस कारण सावेज़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका मेडिकल कराया गया। सावेज़ अभी आईसीयू में भर्ती है। बताया जा रहा है की उसकी हालत बहुत गंभीर है।
मुद्दासिर ने बताया की बाद में दोनो ट्रक चालकों परवेज व उसके पुत्र सावेज़
के फास्टेग के खाते से पैसे कटने का मेसेज आया। जिसके बाद साफ है को टोल कर्मचारी दोगुना टैक्स देने का दबाव बना रहे थे।
बता दें की घायल ट्रक चालक ने टोल कर्मियों के खिलाफ डोईवाला थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है