देवप्रयाग: उत्तराखंड देवप्रयाग के धनेश्वर घाट मै नदी बहे दो मासूम!
आपको बता दें कि पुंडल मोहल्ला निवासी हीरालाल मिश्रा का 12 वर्षीय बेटा आदेश व 8 वर्षीय अभिषेक रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धनेश्वर घाट की ओर खेलने गए थे। शाम को दो बच्चे तो घर लौट आए लेकिन आदेश व अभिषेक नहीं लौटे। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने देर रात तक दोनों भाइयों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
धनेश्वर घाट से कुछ मीटर नीचे अलकनंदा और भागीरथी का संगम हैं। दोनों नदियों के मिलन से यहां पानी की मात्रा और प्रवाह बढ़ जाता है। ऐसे में रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
- पुंडल निवासी हीरालाल की दो शादियां है। पहली शादी से दो बेटे हैं जबकि दूसरी शादी से तीन बच्चे आदेश, अभिषेक व अंबिका हैं। दोनों भाई पुंडल के नदी पार स्थित प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग में पढ़ते हैं। आदेश कक्षा तीन व अभिषेक कक्षा एक का छात्र है। जबकि चार वर्षीय अंबिका अभी घर में ही रहती है।
- इसी दौरान शाम लगभग चार बजे वह मंदिर के नीचे घाट तक चले गए। घाट के समीप दलदली रेत में यह हादसा हो गया। दो सगे भाइयों के नदी में बहने की घटना के बाद लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों ने घाटों में सुरक्षा इंतजाम करने की मांग सरकार से की है।