प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आन पड़ी है कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति आय रु०170620 को पछाड़ते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय रुपए 233 000 दर्ज की गई।
उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय का आकलन करें तो प्रदेश में आर्थिक विषमता की स्थिति नजर आती है प्रति व्यक्ति आय के इस आकलन में पर्वतीय जिले मैदानी जिलो की तुलना में पिछडते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरिद्वार जनपद अब्बल रहा जिसकी व्यक्ति आय सर्वाधिक 362688 रुपये दर्ज की गई।
इसके बाद दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 2 69070 रुपए दर्ज की गई। आश्चर्य करने वाली बात हो रही कि प्रदेश की राजधानी देहरादून इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 235 707 रही। चौथे नंबर पर नैनीताल जनपद राज्य की प्रति व्यक्ति आय 190 627 रुपया दर्ज की गई। सबसे निचले पायदान पर रुद्रप्रयाग जनपद रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 93 160 रुपए दर्ज की गई। इस पायदान में दूसरे नंबर पर बागेश्वर जनपद राज्य की प्रति व्यक्ति आय 98755 दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा रहा इसके प्रति व्यक्ति आय 100 844 रही
उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय का आकलन करें तो जान पड़ता है कि राज्य में मैदानी जिले प्रति व्यक्ति आय में अग्रिम पंक्ति पर हैं वही पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ जिले अभी भी इस लिस्ट में काफी पीछे हैं।
समूचे उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरिद्वार जनपद अब्बल रहा जिसकी व्यक्ति आय सर्वाधिक 362688 रुपये दर्ज की गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 2 69070 रुपए दर्ज की गई। आश्चर्य करने वाली बात हो रही कि प्रदेश की राजधानी देहरादून इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 235 707 रही। चौथे नंबर पर नैनीताल जनपद राज्य की प्रति व्यक्ति आय 190 627 रुपया दर्ज की गई। सबसे निचले पायदान पर रुद्रप्रयाग जनपद रहा जिसकी प्रति व्यक्ति आय 93 160 रुपए दर्ज की गई। इस पायदान में दूसरे नंबर पर बागेश्वर जनपद राज्य की प्रति व्यक्ति आय 98755 दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा रहा इसके प्रति व्यक्ति आय 100 844 रही