शादी के कार्ड ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल
उत्तराखंड में आजकल एक शादी का कार्ड चर्चाओं में घूम रहा है, जिसने भी कार्ड पड़ा वह देखकर हक्का-बक्का रह गया। आखिर क्या है इस शादी के कार्ड में ऐसा। इस कार्ड ने तो पुरे सोशल मीडिया का बाजार गर्म क्या हुआ है।
बता दें यह शादी का कार्ड पौड़ी के जिला अध्यक्ष यशपाल रावत बेनाम की बेटी का है जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं की दूल्हे का नाम मोनिश है जो को मुस्लिम परिवार से है। मोनिस मूल रूप से अमेठी उत्तर प्रदेश का है और उसके पिता का नाम मोहम्मद रईस है । यशपाल रावत बेनाम की बेटी का नाम मोनिका रावत है मोनिका रावत और मोहम्मद मोनिस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
दरअसल मोनिका रावत वह मोहम्मद मोनिश रुड़की में एक साथ बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे वहीं दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हुई और उसके बाद प्यार प्रसंग शुरू हुआ। दोनों साथी में नौकरी भी करते हैं
प्रेम प्रसंग के बाद बात जब शादी की आई तो मोनिका रावत ने अपने पिता यशपाल बेनाम रावत से अपनी ओर मोहम्मद मोनिस की शादी की बात की जिसके बाद उसके पिता इस शादी के लिए राजी हो गए। यशपाल रावत बेनाम का कहना है की दुनिया क्या सोचती है मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है। हम जल्द ही दोनों की शादी करवाने वाले हैं।
हालांकि कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं तथा शादी पर नाराजगी भी जता रहे हैं।