उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत चिन्यालीसौड़- मणि-स्यांसु वाया ऋषिकेश मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आजकल घटिया डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है दो दिन पहले सड़क पर हुआ लेकिन चंद घंटे बाद ही पेंटिंग उखड़ रही है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ और ठेकेदार पर घटिया गुणवत्ता कार्य करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मोटरमार्ग पर पेंटिंग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन और भूख हड़ताल की उसके बाद शासन के द्वारा 22 किलोमीटर सड़क डामरीकरण पेंटिंग के लिए लगभग 2 करोड़ 73 लख रुपए की राशि स्वीकृत हुई और पेंटिंग का कार्य भी शुरू हुआ लेकिन लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदारों की मिली भगत के कारण सड़क पर घटिया गुणवत्ता का कार्य हो रहा है जिससे पेंटिंग चंद घंटे में ही उखड़ रही है विभाग द्वारा मिट्टी के ऊपर तारकोल बिछाकर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है जो की टिक नहीं पा रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मोटर मार्ग पर सही कार्य न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं विभाग के अपर अभियंता का कहना है कि जहां खराब पेंटिंग की गई थी उसको हटवा दिया गया है ।
लेकिन कहीं ना कहीं लोग निर्माण विभाग पर घटिया गुणवत्ता को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।