देहरादून : प्रदेश के 1124 सरकारी स्कूलों में नए शिक्षा सत्र में 2023-24 से स्मार्ट क्लास लगेगी। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अधिकारियों को स्मार्ट क्लासेज तैयार कर बच्चों को हाईब्रिड माध्यम से पढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा महानिदेशालय में समग्र की समीक्षा बैठक में धन सिंह शिक्षा मंत्री सिंह रावत ने कहा वर्तमान में प्रदेश भर में चयनित 840 स्कूलों में से 500 में वर्चुअल क्लासेस चलाई जा रही है बाकी स्कूलों में अभी वर्चुअल क्लासेस शीघ्र शुरू करने की बात कही शेष 340 स्कूलों में अभी 50 वर्चुअल क्लासेस शीघ्र शुरू की जाएंगी इसके अतिरिक्त प्रदेश के 200 स्कूलों में 8 व्यवसायिक कोर्स भी चलाए जा रहे है
समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी, सीआरपी सहित खाली सभी पदों को प्रतिनियुक्ति एवं यह आउटसोर्स के माध्यम से मार्च 2023 से पहले भरने का निर्णय लिया गया है !

200 अन्य स्कूलों में कृषि आईटी इलेक्ट्रॉनिक एवं आटोमोटिव हार्डवेअर ब्यूटी एंड टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी एवं अन्य साथ व्यवसायिक और चलाए जाएंगे बैठक में मंत्री ने समग्र शिक्षा के तहत पिछले काफी समय से खाली चल रहे पचना भरे जाने पर नाराजगी जताई धन सिंह रावत ने कहा बीआरपी सीआरपी 955 पर दो सहित अन्य खाली पदों को मार्च 2023 से पहले भरा जाए !ब