उत्तराखंड : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, पंतनगर, इटावा, मुरैना, सवाई माधोपुर, जोधपुर और बाड़मेर से होकर गुजरती है। ओर यह भी बताया जा रहा है की अक्टूबर के पहले सप्ताह में राज्य से मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए एक पीली चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/तूफान आने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा