उत्तरकाशी : नौगांव ब्लॉक के मुंगड़ा गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर गौशाला में धरने पर बैठी हुई थी प्रेमिका द्वारा बताया गया कि एक हफ्ते पहले गौशाला का ताला तोड़कर उसका सामान बाहर फेंक दिया गया था जिसके बाद वह बाहर ही धरने पर बैठी हुई थी, लेकिन रविवार की सुबह लगभग 3:00 बजे प्रेमी के घर वालों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
जिसकी सूचना CO बड़कोट को दी गई।इसके बाद घायल लड़की को CHC नौगांव में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने युवती को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है ।इस घटना के बाद युवती के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में धरने पर बैठ गए हैं।
युवति का कहना है कि वह अपने गांव छोड़कर 6 महीने से डॉक्टर रवि परमार के गांव में उसकी गौशाला में रहकर न्याय की लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन रवि के माता-पिता उसे स्वीकारने को राजी नहीं है । पीड़िता ने बताया कि वह इस साल अगस्त महीने में रवि और उसके माता-पिता के खिलाफ बड़कोट थाना में भी गई थी, युवती ने आगे बताया कि डॉक्टर रवि परमार से वर्ष 2020 में जान पहचान हुई थी जिसके बाद प्रेम प्रसंग बढ़ाने के बाद से रवि लगातार उसे शादी का झांसा देता रहा और अब शादी करने से मना कर रहा है।
पीड़िता आगे कहती है कि अगस्त महीने में डॉक्टर रवि और उसके माता-पिता के खिलाफ बड़कोट थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके अलावा दिसंबर 2022 में युवती ने अपने प्रेमी रवि के खिलाफ पुरोला थाने में भी तहरीर दी थी, तब रवि ने यह कहते हुए तहरीर वापस करवाई थी कि वह शादी करने को तैयार है और गवाहों के सामने लिखित राजीनामा देकर मार्च में शादी करने की बात कही थी पर बाद में फिर से शादी करने से मुकर गया। युवती का कहना है कि वह MA BAD पास है। वर्ष 2021 में हुई एलटी परीक्षा में केवल दो नंबर से उसका चयन रुक गया था। सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण डेंटल क्लीनिक चला रहे डॉक्टर रवि के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गए और उसने युवती से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। युवती का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह हिम्मत नहीं हारेगी, लगातार अपने हक की लड़ाई लड़ती रहेगी ।
युवती चाहती है कि जैसा प्यार के नाम पर अन्याय उसके साथ हुआ है , यह अन्याय किसी और बेटी के साथ ना हो इसको लेकर वह लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी। युवती ने कहा कि अगर उसे आत्मदाह करने पर विवश होना पड़ेगा तो वह आत्मदाह करने को भी तैयार है।उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।