देहरादून : उत्तराखंड उधम सिंह नगर काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अलीगंज रोड पर स्थित बांसखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे मोटरसाइकिल संख्या UK04 M 7027 से हाथी दांत ले जाते हुए दो पुरुष व एक महिला को हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
काशीपुर पुलिस अधीक्षक ने आज पूरे मामले का आईटीआई थाने में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बरामद हाथी दांत की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है। ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
पुलिस गिरफ्त में आये सभी लोगों ने अपने नाम देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गन्ना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड़ हल्द्वानी, मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर तथा सुखमणि देवी पत्री राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा, चंपावत बताया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने बरामद हाथी दांत की लंबाई 34 इंच बताया।