जोशीमठ : सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब (Sri Hemkund Sahib ) के कपाट 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। ये अगले 5 महीनों के लिए बंद रहेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित होने के बाद से हेमकुंड साहिब में सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या में इजाफा होने लगा है।
बरसात के बाद हेमकुंड साहिब में सिख श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर दरबार में मत्था टेक रहे हैं। बरसात के दौरान हेमकुंड साहिब की यात्रा में कुछ कमी आ गई थी पर बरसात थमने के बाद से हेमकुंड साहिब की यात्रा में एक बार फिर इजाफा हो गया है।
बरसात के बाद हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन लगभग 2000 श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कपाट खुलने के बाद से अब तक लगभग एक लाख चौसठ हजार तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं।