देहरादून : परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हजारों युवाओं ने राजधानी में उग्र प्रदर्शन किया करीब 7 घंटे तक राजपुर रोड जाम रहा पुलिस को तीन बार लाठीचार्ज करना पड़ा तो उग्र भीड़ ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ भी की इसी दौरान कई लोग घायल हुए !
पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष भाई पवार को बताया गया है सभी पर जानलेवा हमले बवाल और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है पथराव में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए है, वही 300 युवा हिरासत मे लिए गये !
•मुख्यमंत्री धामी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए
•राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया
बुधवार रात गांधी पार्क में धरना रहे बेरोजगारों को पुलिस ने लाठिया फटकारकर हटाने का प्रयास किया था देर रात से व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ और बृहस्पतिवार सुबह हजारों युवा गांधी पार्क पहुंच गए। पहले उन्होंने सत्याग्रह किया फिर थोड़ी देर बाद सड़क जाम कर दिया! उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
लेकिन कोई सड़क खाली करने को तैयार नहीं था। युवाओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
इसमें भीड़ भी हिंसक हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मजबूरन उन्हें बैकफुट पर जाना पड़ा। पथराव से बचने के लिए पुलिस की कोई तैयारी नहीं थी फिर एसएससी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को एकत्रित किया और पीएसी दूधवाली फिर एक और चेतावनी दी गई युवा नहीं हटे तो लाठीचार्ज शुरू कर दिया इसमें कुछ युवा घायल हो गए जिन्हें दून अस्पताल भेजा गया शाम 4:15 बजे भीड़ तो छठी पर करीब 400 युवा रोड पर लेट गए पुलिस ने 300 को हिरासत में लिया !
प्रशासन द्वारा गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है!