देहरादून के जाखन में स्थित अंसल ग्रीन वैली में आज यूकेडी के नेतृत्व में सचिव प्रवीण भारद्वाज व स्थानीय कॉलोनी वासियों के द्वारा मेयर गामा और पार्षद संजय नौटियाल का पुतला फूंका गया। इस मौके पर अंसल ग्रीन वैली का गेट भी फिर से स्थापित किया गया।
आपको याद होगा कि लगभग डेढ़ महीने पहले भाजपा के 5 पार्षदों ने अंसल ग्रीन वैली में वहां के सचिव प्रवीण भारद्वाज के घर पर हमला बोला था और प्रवीण भारद्वाज व उनकी फैमिली के साथ मारपीट की और उनके घर को भी तोड़फोड़ कर दिया।
यह मामला जब मीडिया में आया तो उसके बाद से ही काफी हलचल का माहौल रहा और सत्ताधारी पार्टी की प्रदेश में हर जगह किरकिरी हुई।
सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी को सभी ने एक सिरे से गलत बताया और सब प्रवीण भारद्वाज के साथ खड़े नजर आए।
आज प्रवीण भारद्वाज के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य हैं और कांग्रेस के सदस्य साथ ही कॉलोनी के लोग भी उनकी इस लड़ाई में खड़े नजर आ रहे हैं।
प्रवीण भारद्वाज ने पुलिस कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि”पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही इस मामले में नहीं की जा रही है। गुंडागर्दी करने वाले लोगों को पुलिस का समर्थन प्राप्त है। प्रवीण भारद्वाज ने एसएसपी के इस्तीफे की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने भाजपा पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया और कहा कि जिस तरह की गुंडागर्दी पार्टी के छोटे बड़े नेता करते हैं उसे उत्तराखंड क्रांति दल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और उत्तराखंड क्रांति दल प्रवीण भारद्वाज के साथ शुरू से खड़ा है और अंत तक खड़ा रहेगा।
साथ ही भविष्य में कोई कार्यवाही ना होने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अपने परिवार सहित आत्मदाह की आज्ञा लेने की भी बात कही।
वहीं कांग्रेस की महिला नेत्री सोनिया आनंद रावत ने सरकार पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए और कहा कि पार्षद खुद से अतिक्रमण कर रहे हैं और एक जमीन के लिए लड़ने वाले शरीफ व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। वहीं सोनिया आनंद रावत ने मेयर गामा को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें भू माफियाओं का लीडर बता दिया। सोनिया आनंद रावत ने डीजीपी से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर कब आपका पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कार्यवाही करेगा!
उत्तराखंड क्रांति दल के ही नेता राजेंद्र पंत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की यह गुंडागर्दी बर्दाश्त के बाहर है इसके खिलाफ हम जमकर मोर्चा खोलेंगे। हम रात हो चाहे दिन प्रवीण भारद्वाज के साथ खड़े रहेंगे और जहां जरूरत पड़ी वहां हम प्रवीण भारद्वाज के साथ चलेंगे। यह लड़ाई अब प्रवीण भारद्वाज कि अकेले की नहीं है यह लड़ाई में उत्तराखंड क्रांति दल प्रवीण भारद्वाज के साथ खड़ा है।
इस मौके पर यूकेडी नेत्री सरोज रावत, संजय तितोरिया, गोविंद अधिकारी, राजेंद्र गुसाई, सहित दर्जनों यूकेडी के पदाधिकारी और अन्य कॉलोनी वासी लोग मौजूद रहे।