गजब उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग जैसा हादसा हरिद्वार में होते होते रह गया यह यूं कहिए वक्त से पहले हादसा टल गया, यह एक दुकानदार ने पहाड़ खोदकर सुरंग बना डाली और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं। पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल् मामला हरिद्वार में हर की पैड़ी का है जहां पर सड़क किनारे पहाड़ पर एक दुकानदार खोखा चलता था दुकानदार ने जिस पहाड़ी पर वह खोखा बनाया हुआ था उसी पहाड़ी को खोद कर अंदर ही अंदर बड़ी सुरंग बना डाली।
दरअसल बताया जा रहा है कि वह अपनी दुकान बढ़ाने की जुगत में था, वह सुरंग बनाकर अंदर ही अंदर दुकान बनाना चाहता था जिसकी भनक सरकार को अभी तक थी ही नहीं।
जब पुलिस को इसकी भनक लगी और वह अंदर देखने गई तो सुरंग को देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई।
बाद में पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग और रिजर्व पार्क के अधिकारियों को दी हालांकि अभी रिजर्व पार्क और वन विभाग की तरफ से दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अब सवाल यह उठता है की खोके का मालिक इतने बड़े पहाड़ को काटकर सुरंग बना रहा था और अपनी दुकान बनाने की जुगत में था ने लंबे समय से वह काम कर रहा था लेकिन न पुलिस प्रशासन न वन विभाग न रिजर्व पार्क किसी को इसकी भनक तक नहीं थी इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा
अब हैरानी की बात यहां पर यह भी है कि जब पुलिस वहां पर पहुंची और कार्य रुकवाने का प्रयास किया तो दुकानदार पुलिस वालों से बहस करने लगा कि यह उसकी निजी संपत्ति है बताइए एक दुकानदार पहाड़ को अपनी निजी संपत्ति बता रहा था हालांकि दस्तावेज न होने के कारण चौकी प्रभारी ने उसे जमकर लताड़ा और कार्य रुकवा दिया।
अब शहर कोतवाल प्रभारी भावना केंथोला ने बताया है कि फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है और विभाग से लिखित रूप में शिकायत आते ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी