उत्तराखंड में सोने का भंडार
उत्तराखंड में सोने का भंडार मिलने से राज्य में खुशी का माहोल बना हुआ है दरअसल प्रदेश के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के अस्कोट से जौलजीबी और ओगला से भागीचौरा तक करीब 15 किमी. क्षेत्र के भूगर्भ में होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा वहां तांबा जस्ता और शीशा होने की पुष्टि भी हुई है। यह जानकारी डीडीहाट क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मीडियाकर्मियों को दी
यह भी पढ़ें : आप के मुख्यमंत्री आज हो सकते है गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह
कनाडा की एक कंपनी ने किया था सर्वे
जानकारी अनुसार सोना निकालने के लिए इससे पहले कनाडा की कंपनी गोल्ड माइन से करार किया गया था जिसकी और कंपनी ने क्षेत्र में कई सुरंग तैयार कर सर्वे पूरा कर लिया था लेकिन इसी बीच अस्कोट अभ्यारण के पेंच की वजह से कंपनी ने काम बंद कर दिया।
हैदराबाद की कंपनी से करार
फिर हैदराबाद की कंपनी के साथ करार हुआ अब हैदराबाद की कंपनी ने सोना निकालने में रुचि दिखाई है। बिशन सिंह ने कहा कि कंपनी के साथ करार हो चुका है और पूर्व में खनिज निकालने के लिए जो प्लीज स्वीकृत हुई थी उसका विस्तार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है और जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। जिसके साथ ही क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी बड़ा बदलाव आएगा।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री ने की प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा..