उत्तराखंड में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एलएलबी छात्र का शव, इलाके में मचा हड़कंप
हलद्वानी में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार एलएलबी के छात्र की की लाश उसी की कर में बुधवार को मिली है।
छात्र के मौत की सूचना उसकी महिला मित्र द्वारा पुलिस और परिजनों को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी अनुसार छात्र मूलरूप से चम्पावत पिथौरागढ़ निवासी है। जिसकी उम्र 23 है और नाम पार्थ सिंह सामंत पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर कठघरिया मुखानी में अपनी मां गीता व बहन के साथ रहता था। गीता ने बताया कि पार्थ नैनीताल में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। मंगलवार रात पार्थ ने खाना खाया और कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है एक घंटे में लौटेगा लेकिन लौटा नहीं। रात मां ने फोन किया तो कुछ देर में घर पहुंचने की बात कही और इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की एक महिला मित्र मुखानी चौराहे के पास रहती है। सुबह जब उसे भी पार्थ का फोन स्विच ऑफ मिला तो उसने पार्थ के दोस्तों को फोन किया। वह जब नहीं मिला तो वह खुद तलाश में निकली जहां देर बुधवार आरके टेंट हाउस के पास उसे पार्थ की कार दिखाई दी।
यह भी पढ़ें : अजब गजब : वन विभाग में कर्मचारी तरस रहे तनख्वाह को, अधकारी जी रहे राजा की जिंदगी।
पार्थ सीट खोल कर पूरी तरह लेटा हुआ था। कार के दरवाजे भी लॉक नहीं थे उठाने पर भी जब पार्थ नहीं उठा तो महिला मित्र ने पार्थ के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें एसटीएच भेज दिया गया। एसटीएच में चिकित्सकों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।