लापरवाही : उत्तराखंड में इस अस्पताल में मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़, मरीजों को छोड़ चिकित्सक फरमा रहे आराम।
एमरजेंसी में नही मिल रहा इलाज दूसरी जगह इलाज के लिए जाने को मजबूर मरीज
देहरादून : विकासनगर में उप जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की लापरवाही के कारण देर रात इमरजेंसी के वक्त गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को इलाज नहीं मिल पाया,जानकारी अनुसार जिस वक्त मरीज को इलाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त चिकित्सक साहब घर पर आराम फरमा रहे थे।
स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जनसंघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने एक वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि, इमरजेंसी के लिए रात में तैनात चिकित्सक एक -एक घंटे तक बिस्तर छोड़ने को तैयार नहीं होते, जिस कारण मरीजों की जान पर बन आती है तथा परिजन मरीज को अन्य अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें : देहरादून के इस नामी निजी स्कूल में छात्रा ने बाथरूम में की आत्महत्या,परिजन सदमे में
लेकिन इन सभी बातों से बेखबर सीएमएस को कोई चिंता नहीं है। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में सफाई के नाम पर सिर्फ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है अगर सीएमएस ने व्यवस्थाएं नहीं सुधारी इसके खिलाफ जल्द ही मोर्चा खोला जाएगा