देहरादून उत्तराखंड : दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के कई शहरों और कस्बों में देर रात भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर : होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यत्राओं को मिल सकती है खुश ख़बरी। सरकार देने जा रही है ये तोहफ़ा
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के पैंक गांव में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर तथा तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी और नैनीताल में देर रात भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।