भगत सिंह कोश्यारी ने हरीश रावत को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे डाली।
सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके भगत सिंह कोश्यारी हरीश रावत के स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछे पूछने गए तो साथ में उनको एक सलाह भी पकड़ा दी कि वह भी उनकी तरह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लें। हरीश रावत हरदा की इस सलाह पर मुस्कुरा कर रह गए।
गौर तलब है कि आजकल हरीश रावत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में स्वास्थ्य खराब होने के चलते भर्ती हैं। उनको देखने के लिए तीमारदारों का तांता लगा हुआ है।कई राजनीतिक लोग उनका हाल-चाल पूछने के लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में भगत सिंह कोश्यारी भी पहुंचे तो हल्के-फुल्के हंसी टिटौली के माहौल में हरदा की भगतदा चुटकी लेने से नहीं चुके।
गौर तलब है कि समय से पहले महाराष्ट्र का राज भवन छोड़ने के बाद भगत सिंह कोश्यारी सक्रिय राजनीति में नहीं है और वह समाज सेवा करने की बात कह चुके हैं। लेकिन सियासत के गलियारों में उनकी सक्रियता बराबर बनी हुई है ।सियासत के जानकार अब भगत दा की सलाह के सियासी मायने टटोल रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि हरदा भगतदा की सलाह पर कितना गौर फरमाते हैं।
यूं तो खुद भी हरदा कई बार राजनीति से किनारा करने की बात अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर चुके हैं लेकिन इसके तुरंत बाद वह राजनीतिक रूप से अपनी सक्रियता बढ़ा देते हैं। आजकल हरिद्वार में उनकी सियासी सक्रियता से इस बात का साफ संदेश गलियारों में है कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी हरिद्वार से करेंगे।
भगतदा ने हरदा को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह तो दे दी लेकिन खुद वह राजनीतिक सक्रियता की सीढी लेकर घूम रहे हैं। ऐसे में हरीश रावत अपनी सीढी को किनारे रख रख देंगे या फिर संसद भवन की मंजिल तक पहुंचाने के लिए किस लोकसभा पर टिकाएंगे यह देखने वाली बात होगी !