देहरादून : आयोग द्वारा 12 जून 2022 में विभिन्न विभागों के कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रीकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) के कुल 152 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों का 27- 04-2023 से 02-05-2023 तक अभिलेख सत्यापन किया गया था।
अभिलेख सत्यापन के उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा विभागवार दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में अर्ह अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु आयोग द्वारा औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की गई।
आयोग द्वारा जारी उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूची के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गये आयोग को प्राप्त प्रत्यावेदनों के परीक्षणोपरान्त अहं पाये गये अभ्यर्थियों द्वारा विभागवार दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में 136 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु संशोधित औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर
अभ्यर्थियों के सुलभ सन्दर्भ हेतु प्रकाशित की जा रही है।