उत्तराखंड : कोटद्वार से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है यहां भू माफियाओं ने भाजपा को जमीन बेचने के नाम पर चुना लगा दिया
दरअसल भू माफियाओं का राज्य में बोलबाला है इस बात को इनकार नहीं किया जा सकता। लगातार राज्य में माफिया तंत्र सक्रियता समय समय पर दिखाई देती रहती है, जिस पर धामी सरकार का लगातार चाबुक भी चल रहा है लेकिन इस सबके बीच चर्चा है कि अब कोटद्वार में देश और देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली भाजपा को ही इस बार चूना लगा दिया गया है।
दरअसल भाजपा के कोटद्वार में बनने वाले जिला कार्यालय को लेकर जो भूमि चिन्हित की गई वो खेत संख्या95, 96 पूर्व में कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है तो वहीं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी 11 अशोक रोड दिल्ली110001 द्वारा ज्ञान सिंह नेगी के नाम पर 1 अगस्त 2017 को उक्त भूमि दर्ज दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें 👉“रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम लूट: देहरादून में पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई, विशेष टीम आगरा में जाँच के लिए तैयार”
जिसके चलते अब सूबे की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है विपक्ष के नेता भाजपा पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि एक तरफ सरकार माफियाओं पर चाबुक चला कर लोगो को न्याय दिलवाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ माफियाओं ने सत्ताधारी दल बीजेपी को चूना लगाया दिया है। हालांकि सवाल ये भी है कि इतने गंभीर दल को विवादित जमीन दिलवाने में किसके द्वारा पैरवी की गई। यदि मामले में जांच हुई तो जमीन ही हकीकत और परदे के पीछे पार्टी को पलीता लगाने वालो पर बड़ा एक्शन होना तय है।