चमोली : उत्तराखंड के जनपद चमोली में बद्रीनाथ विधायक की पत्नी रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर नंदा देवी राजजात यात्रा में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच पूर्व ब्लाक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट की शिकायत पर हुई थी। इसका मामला पहले भी 2023 में उठा था, जब रजनी भंडारी को बर्खास्त किया गया था, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट ने उनके बर्खास्त के आदेश को निरस्त कर दिया था।
दरअसल नंदा देवी राजजात यात्रा वर्ष 2012-13 में पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जिला पंचायत चमोली में स्वीकृत कार्यों के लिए निविदा समिति द्वारा संस्तुत न्यूनतम दर वाली निवदाओं के इतर अधिक दर वाली निवदाओं को स्वीकृत किए जाने के आरोप रजनी भंडारी पर लगे हैं.
पहले बार की तरह, इस बार भी रजनी भंडारी को 25 जनवरी 2023 को बर्खास्त किया गया था, लेकिन उनकी बहाली हुई थी। लेकिन नए आरोपों के चलते फिर से उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत को नियुक्त किया गया है।