उत्तराखंड के लाल ने गोवा में लहराया उत्तराखंड का परचम, 10000 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक।
उत्तराखंड : उत्तराखंड के लाल अंकित कुमार ने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में दस हजार मीटर की फाइनल रेस जीतकर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम ऊंचा किया है। अंकित कुमार की दस हजार मीटर दौड़ में बिना सुविधाओं के या बिना किसी सुविधा के जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर आने की इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड विशेषकर उनके गांव के निवासी बेहद खुश हैं।
जरा कल्पना करें, एक गांव का लड़का जिसके पास कोई सुविधाएं नहीं है और कोई विश्वसनीय पृष्ठभूमि नहीं है, जिसके पास शून्य वित्तीय सहायता है, वह आशावाद, समर्पण और प्रतिबद्धता के आधार पर अपने दम पर अभ्यास करता है और अंत में ऐसा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करके नाम और प्रसिद्धि लाता है, दस हजार मीटर दौड़. में प्रथम आता है। यह विश्वास से परे है. लेकिन उसने ऐसा किया. अंकित कुमार चाकीसैंण तहसील के एक साधारण गांव बनास के निवासी हैं और साधारण पृष्ठभूमि वाले गौरवान्वित पिता ध्यानी लाल के पुत्र हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अंकित कुमार का वीडियो पोस्ट कर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है, साथ ही उनका वीडियो भी पोस्ट किया है. उन्होंने x पर अंकित को बधाई देते हुए लिखा, “हमें आप पर गर्व है अंकित “वाह”।