उत्तराखंड : देहरादून में नगर निगम का नंबर ऑनलाइन ढूढने निकला युवक, हो गया हजारों रुपए का नुकसान।
नगर निगम की अनसुनी से परेशान होकर ढूंढा था ऑनलाइन हेल्प नंबर हो गया हजारों रुपए का नुकसान
देहरादून : आपको बता दें देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक को हजारों रुपए का चूना लगा दिया. वहीं पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच जारी कर दी है, युवक सफाई के लिए ऑनलाइन नगर निगम का नंबर खोज रहा था
दरअसल सौरभ मदान निवासी शक्ति विहार माजरा ने शिकायत दर्ज कराकर कहा कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में उनके घर में तीन लोगों को डेंगू हो गया था और घर के आसपास की नालियों में पानी जमा था. सौरभ ने नगर निगम के स्थानीय कर्मचारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. कर्मचारियों के ना सुनने के बाद सौरभ ने 6 अक्टूबर को ऑनलाइन जाकर नगर निगम देहरादून का नंबर ढूंढा और जो नंबर मिला उसे पर फोन करने पर फोनकर्ता ने कहा कि उनके पास थोड़ी देर में कॉल बैक आएगा और उसमें सभी जानकारी बता देना.
यह भी पढ़ें : गजब : आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर कर दी हत्या, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
थोड़ी देर बाद सौरभ के पास एक नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने सौरभ को एक लिंक भेजा. सौरभ ने लिंक पर क्लिक किया तो एनी डेस्क एप डाउनलोड हो गया. इसके बाद साइबर ठगों ने सौरभ के मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया और साइबर ठग ने सौरभ से कई तरह की जानकारी मांगी,जिसे सौरभ दर्ज करता चला गया. थोड़ी देर बाद सौरभ के खाते से रकम कटनी शुरू हो गई और साइबर ठगों ने पांच ट्रांजेक्शन कर खाते से 78 हजार 500 सौ रुपए निकाल लिए गए. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया है कि पीड़ित ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी और साइबर पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें : एक्क्लूसिव: उत्तराखंड यहां जज की बेटी से कॉलेज में हुई छेड़छाड़, कॉलेज डीन भी है शामिल।
साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित ने जिन खातों में रकम जमा कराई है, उन खातों की जांच की जा रही है