ग्रामीणों ने स्टेडियम हेतु युवा कल्याण विभाग को अपनी भूमि की दान
रिपोर्ट: मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पौड़ी जिले के रिखडीखाल ब्लाक पट्टी पैनो के अंदरगांव, डाबर, सहित कुछ ग्राम सभाओं द्वारा मिनी स्टेडियम हेतु युवा कल्याण विभाग को अपनी भूमि दान की गई। क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच दिलाने के उद्देश्य से अपनी भूमि दान की है। जिससे उनके ग्रामीण क्षेत्र के युवा समाज की बुराईयों से दूर रहते हुए खेलों में अपना भविष्य सुधार सकें। दान देने वाले भूमि मालिकों द्वारा मंगलवार को अपनी भूमि दान में युवा कल्याण विभाग को राजस्व विभाग में रजिस्टर्ड करवाई। स्टेडियम हेतु दान देने वाले कृषक भरत सिंह गुसाईं, रघुवीर सिंह गुसाईं, रामपाल सिंह गुसाईं, दिलवर सिंह गुसाईं ,वीरेंद्र सिंह गुसाईं, रणवीर सिंह गुसाईं, धीरेंद्र सिंह गुसाईं, शुभाष सिह गुंसाई, नागेन्द्र सिंह गुसाईं,दर्शन सिंह बिष्ट, भजन सिंह बिष्ट,पंचम सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह चौहान, श्रीमती दिल्ला देवी, श्रीमती घुघरी देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती सुरजी देवी द्वारा अपनी कृषि भूमि अपने क्षेत्र के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए युवा कल्याण विभाग को कानूनी तौर से हस्तांतरित कर दिया।