गंभीर सिंह बिष्ट
विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व कुछ ठेकेदारों की लापरवाही से पानी के लिये रतजगा होने को मजबूर हैं हमारे स्थानीय लोग।
सतेराखाल बाजार का अभी का दृश्य रात्रि 9 बजे का।
इन दिनों जल आपूर्ति ना होने से पूरे क्षेत्र में जल संकट पैदा हो गया है। लेकिन सब चुप हैं।
जल संस्थान की पेयजल योजना पर पानी की कमी और करोडों की तल्ला नागपुर लिफ्ट पम्प योजना का सही वितरण ना होने से लोगों को अपने घरों से काफी दूर रात-रात जागकर पानी भरने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। काश यदि यह हैण्डपम्प ना होता तो फिर हम लोग पानी के लिये कहाँ जाते !
सवाल लाजमी है कि पेयजल योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सही तरीके से कब मिलेगा और करोडों की लिफ्ट पम्प योजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, व ठेकेदारों को उनकी कुम्भकर्णी नींद से उठाने का समय आ गया है।