उत्तराखंड : पिछले दो माह से सूखे पड़े उत्तराखंड में अब मौसम करवट बदलने वाला है, देरी से ही सही पर पश्चिमी विक्षोभ ने हिमालय क्षेत्र में दस्तक दे दी है इसके बाद उत्तराखंड के चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी होने के आसार बढ़ गए हैं लगभग दो महीने बाद अब उत्तराखंड में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके बाद पहाड़ों में ठंड बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें 👉BIG BREAKING : अब भाजपा की ज्योत जलाएंगे, जोत सिंह बिष्ट।
वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो कोहरे का असर पिछले दिनों की तरह आगे भी परेशान कर सकता है कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है देहरादून हल्द्वानी उधम सिंह नगर में कोहरे से लोगों को परेशानी हो सकती है।
हालांकि दिन में चटख धूप है लेकिन सुबह और शाम ठिठुरन के साथ-साथ कोहरा भी देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़ें 👉 BUMPER TRANSFER : पुलिस विभाग में हुए ताबातोड़ तबादले, देखें लिस्ट
कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है जिसमें यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोहरा होने की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें 1 से भी ज्यादा घंटे देरी से पहुंचे रही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है ।