देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 5 अक्टूबर को यानी आज भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक पांच और छह अक्तूबर को कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
सात अक्तूबर को कुमाऊं के सभी एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8 अक्टूबर को कुमाऊं और गढ़वाल के 5 जनपदों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल मंडल के जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 6 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे लगे गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से भारी तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वही 8 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चमोली , नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।