देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है।
5 सितंबर को राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक के साथ ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना है।
6 और 7 सितंबर को राज्य के जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना जताई है।
8 सितंबर को नैनीताल और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना
9 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन के साथ ही बिजली चमकने और तेज बौछार होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 5, 6 और 9 सितंबर को सतर्कता बरतने की बात कही।मौसम विभाग ने उपरोक्त जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की चेतावनी दी। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि की संभावना भी बताई।
मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन वृक्षारोपण बागवानी फसलों को नुकसान होने की बात कही है मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने गंगोत्री क्षेत्र में भारी बरसात तथा ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।यमुनोत्री क्षेत्र में भी भारी से भारी बरसात तथा भारी बरसात के साथ बिजली गिरने की संभावना है।