इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
राजधानी देहरादून का मौसम
राजधानी देहरादून में आज आसमान आंशिक से लेकर सामान्य रूप से बादलों से ढका रह सकता है। कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आपदा का ताजा हाल
पिछले दिनों भारी बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में आपदा जैसे हालात बने रहे। उत्तरकाशी के धरासू और नालूपानी के पास गंगोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद हो गया था, जिससे मार्ग के दोनों ओर यात्री फंस गए। हालांकि, बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों से मलबा हटाकर मार्ग खोलने का काम शुरू किया।
वहीं, धराली आपदा अब भी लोगों के लिए दर्दनाक यादें छोड़ गई है। कई घर मलबे में दब गए, और कई लोग अब भी लापता हैं। परिजनों द्वारा लगातार तलाश जारी है। आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक टीमें प्रभावित क्षेत्र में अध्ययन कर रही हैं। इसके अलावा, हर्षिल क्षेत्र में बनी अस्थायी झील के पानी को निकालने का काम भी तेजी से किया जा रहा है ताकि किसी नई आपदा का खतरा न बने।